Saturday, May 5, 2018

Friendship|https://shayarikizuba.blogspot.com


Friendship (दोस्ती ) 


दोस्ती दिल का एक ऐसा एहसाह है जो एक इंसान को दूसरे इंसान के लिए बहुत ख़ास बना देता है।

जिसमे एक दोस्त दूसरे दोस्त के लिए अपनी जान भी लूटा देता  है। एक एहसास है वो जिसका नाम है दोस्ती।  

1 इस जहां में कहाँ  हर किसी को  दोस्ती मिलती है ये तो बस किस्मतो से मिलती है।  

चाहत सभी की होती है एक अनमोल दोस्त की  पर हर किसी को ऐसा यार मिलता कहाँ  है। 

   

2 चाहत नहीं की किसी क़ीमती चीज़ की 

मिल गयी एक ऐसी अनमोल 

चीज़ एक सच्चे दोस्ती के रूप में के  

कमी रही उसकी बादशाह 

के पास भी। 


3 बिते लम्हों की वो बात अच्छी लगती हैं,

   बारिश की बौछार अच्छी लगती हैं,

   जब महफ़िल में जिक्र होता है अपनी दोस्ती का,

    तो वो शाम अच्छी लगती हैं।

No comments:

Post a Comment

wishing Diwali Card 2